Rational World
People & Blogs
यह चैनल समाज में फैले अंधविश्वास, पाखंड को तथा उसे फ़ैलाने वाले उसके ठेकेदारों को बेनकाब करने के लिए प्रतिबद्ध है ताकि मानव सभ्यता एक बेहतर जीवन जी सके | सिर्फ वैज्ञानिक सोच ही मानव भविष्य को बेहतर बना सकती है इसलिए वैज्ञानिक सोच जरुरी है | वैज्ञानिक सोच लोगो में जागृत हो सके इसलिए धर्मिक ठेकेदारों से हुई बात चित और उनका पक्ष सहित रेशनल और वैज्ञानिक सोच की डिबेट इस चैनल में जारी की जाएगी| उम्मीद है इस चैनल से आपलोगो को काफी कुछ सिखने को भी मिलेगा और आप भी किसी से बेहद ही तर्कपूर्ण ढंग से तर्क करना सिख सकेंगे| In this channel you will get various hot topics debate between religious and rational personality. This channel is totally dedicated to produce rational thinking among human citizens with scientific temperament.